तांडव के खिलाफ तांडव : इंदौर की पलासिया पुलिस ने शिकायत पर नहीं लिया एक्शन तो कोर्ट की शरण में पहुंचे, महिलाओं का भद्दा प्रदर्शन और जाति सूचक शब्द से लबरेज़ है अमेजॉन की वेब सीरीज
बाईट – गोविंद सिंह बैस – याचिकाकर्ता
सैफी खान स्टारडम तांडव वेब सीरीज को लेकर इंदौर शहर में भी चौतरफा विरोध शुरू हो गया है | जहां हिंदू संगठन एक ओर इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे हैं तो अब न्यायालय में भी इस वेब सीरीज के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने और F.I.R. दर्ज करने की मांग उठी है । दरअसल इंदौर जिला कोर्ट में तांडव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक, अमेजॉन वेब के कंटेंट, सैफ अली खान व अन्य के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने जातिवाद के नाम पर लड़ाने और हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने जैसी शिकायतों को लेकर एक निजी परिवाद दायर किया गया है इससे पहले एडवोकेट द्वारा पलासिया थाने पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन पलासिया थाने ने इस पर एक्शन नहीं लिया जिसके बाद एडवोकेट ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय ने इस परिवार पर संज्ञान लेते हुए पलासिया थाना इंचार्ज को 2 दिन में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं ।