इंदौर में गैंगरेप की घटना निकली झूठी : लड़के से बदला लेने के लिए लड़की ने खुद को मारे चाकू, पहले भी छेड़खानी के फर्जी केस दर्ज करा एंठ चुकी है लाखों, इंदौर पुलिस की समझदारी से मासूम बचे जेल जाते जाते, अब लड़की पर ही दर्ज होगा मामला
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर
इंदौर:- के बाणगंगा थाना क्षेत्र में कुछ घंटों पहले युवती द्वारा गैंगरेप की शिकायत दर्ज करने के बाद जहां इंदौर में इस घटना को लेकर हड़कंप मच गया था । वहीं घटना के महज कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने इस पूरी घटना को फर्जी करार दिया है । हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं किया किन-किन बिंदुओं पर छात्रा ने पूरी फर्जी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि गैंगरेप की घटना पूरी तरह फर्जी है । दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्ज हुई एफआईआर में छात्रा ने बताया था कि उसे पाटनीपुरा से उसके परिचित युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ लिया आगे जाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके बाद उसके पांच साथियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया । यही नहीं छात्रा ने अपने आरोपों में यह भी बताया था कि उस पर चाकू से कई वार किए गए । उसे बोरे में बंद कर रेलवे ट्रैक ले जाया गया । जहां घासलेट डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई । एक जघन्य कांड की कहानी छात्रा ने क्यों घड़ी और इसके पीछे इसका मकसद क्या था ? इन तमाम सवालों से फिलहाल पुलिस की बचती नजर आ रही है । हालांकि पुलिस ने इस घटना को पूरी तरह फर्जी घटना जरूर बताया है । लेकिन अब तक पुलिस झूठी कहानी गढ़ने वाली छात्रा के मंसूबे पता नहीं कर पाई है । जो अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा करता है ।