खरगोन में छापते इंदौर में बांटते नकली नोट : इंदौर एसटीएफ ने कार्यवाही करते हुए शहर के ढाबों में खपा रहे नकली नोटों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 200000 से अधिक के नकली नोट बरामद
इट – मनीष खत्री – एएसपी -एसटीएफ
इंदौर:- एसटीएफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदौर के आसपास के क्षेत्रों के होटल और ढाबों पर नकली नोट छापने वाले गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही आरोपी मौके से फरार हो गए हैं दरअसल पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि आसपास के क्षेत्र के ढाबों और होटल पर नकली नोट छपाये जा रहे हैं जिस पर पुलिस को विशाल ठाकुर नाम के एक युवक की जानकारी मिली जब एसटीएफ पुलिस ने इस मामले की जानकारी जुटाई तो खरगोन जिले के बेड़िया गांव में किराए के मकान में प्रिंटर से नकली नोट छापे पर जा रहे थे । पुलिस ने मौके पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 2 लाख 11 सौ के नकली नोट बरामद किए गए जिनमें 100 500 और 200 के नोट शामिल है । पुलिस मौके पर भी आरोपियों को लेकर गई और बकायदा इसमें डेमो देखा गया यह किस तरीके से यह बदमाश होटल और ढाबों पर नकली नोट चलाते थे । फिलहाल पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी उज्जैन के एक आरोपी धार का और एक इंदौर का रहने वाला बताया जा रहा है । आरोपी पिछले 1 साल से खरगोन जिले में किराए के मकान में रह रहे थे | पुलिस आगे की जांच कर रही है जिनमें एक आरोपी पहले भी नकली नोट छापने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है ।
बा