जेल में बंद आसाराम की चांदी की चप्पल इंदौर के आश्रम से चोरी, सीसीटीवी में दिखा चोर
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित आसाराम बापू आश्रम से चरण पादुका हुई चोरी आरोपी हुए सीसीटीवी में कैद, इंदौर शहर में लगातार चोरी के वारदात सामने आ रही है | इंदौर पुलिस द्वारा लगातार चोरों पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन बावजूद इसके चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही ऐसी एक चोरी की वारदात सामने आई है थाना तेजाजी नगर क्षेत्र के आसाराम बापू आश्रम से जहां मंदिर में रखी हुई चांदी की चरण पादुका चोर चोरी कर ले गए, दरअसल यह घटना है तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित आसाराम बापू के आश्रम की जहां पर 18 तारीख की रात को अज्ञात चोर आश्रम में दाखिल होकर आसाराम बापू के मंदिर में रखी बापू की चांदी कीचरण पादुका चोर चुरा ले गए, वही आश्रम प्रबंधक मुकेश पटेल का कहना है कि आए दिन यहां आश्रम में से चोरी की वारदात हो रही है आसपास एक खाली क्षेत्र होने के कारण आए दिन चोर अंदर आ जाते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं पिछले दिनों चंदन के पेड़ को भी चोर काट ले गए हालांकि आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना के दो गई है | वही तेजाजी नगर पुलिस ने आश्रम की शिकायत पर चोरी की शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है |