कुख्यात शराब तस्कर और ब्लैकर को फिल्मी अंदाज में आबकारी टीम ने देर रात सुपर कॉरिडोर पर दबोचा
कुख्यात ब्लैकर रजक उर्फ कालू आबकारी की गिरफ्त देर रात सुपर कॉरिडोर पर आबकारी के नितिन आशापुरे एवं टीम द्वारा घेराबंदी कर दबोचा, कलेक्टर जिला इंदौर, के आदेश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत सहा. आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में व कंट्रोलर डॉ. राजीव द्विवेदी के निर्देशन में आबकारी इंदौर द्वारा एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई, ADO श्री राजकुमार निगम के निर्देश पर व्रत राजमोहल्ला प्रभारी नितिन आशापुरे एवं टीम द्वारा रजत उर्फ कालू पर कई दिनों से निगरानी रखी जा रही थी, कल देर रात सूचना मिलने पर सुपर कॉरिडोर पर घेराबंदी कर कालू और उसके साथी अरशद खान को एक्टिव वाहन पर कुल 330 पाव देसी मसाला मदिरा अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ा और आरोपी गण के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया, दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा, करवाई में मुख्य आरक्षक चेन सिंह चौहान ,आरक्षक सुरेश मेवाड़ा का योगदान रहा, आरक्षक सर्वश्री सतीश कोपरगांव कर, सुरेश चोंगड़ एवं मुकेश रावत की अहम भूमिका रही ,