राशन चोरों पर शिवराज की गाज : इंदौर के राशन चोर दुकानदारों की संपत्ति बेचकर गरीबों को उस पैसे से अनाज देगी सरकार, कलेक्टर मनीष सिंह ने दी जानकारी
बाइट- मनीष सिंह, कलेक्टर, इंदौर
इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने करीब 80 लाख के राशन घोटाले के मामले में आरोपियों की संपत्ति को कुर्क कर राशि अर्जित कर उस राशि से राशन खरीद कर उनका 51 हजार गरीबों में वितरित किया जाएगा । कलेक्टर मनीष सिंह ने मंगलवार को खुलासा कर 80 लाख के राशन घोटाले का पर्दाफाश किया था, करीब ढाई लाख किलो से ज्यादा 51 हजार से अधिक गरीबो का राशन माफियाओं द्वारा हड़पा गया है । इस मामले में भरत दवे, श्याम दवे और प्रमोद दहिगुडे के खिलाफ रासुका की कार्यवाही होगी । वहीं निलंबित खाध अधिकारी आरसी मीणा के खिलाफ भी एफआईआर की जाएगी । अलग-अलग स्थानों पर मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है । भारत दवे श्याम दवे प्रमोद दहीगुडे सहित 31 लोगों पर विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।। इन सभी पर यह आरोप है कि शहर की 12 दुकानों के माध्यम से यह गरीबों का राशन खुले बाजार में बेच रहे थे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इंदौर मनीष सिंह को कड़े निर्देश दिए जिसमें मनीष सिंह के द्वारा राशन घोटाले के आरोपियों की संपत्ति को कुर्क कर उसे राशि अर्जित की जाएगी उस राशि से अनाज खरीद कर 51 हजार जरीबो में बांटा जाएगा जिनका राशन माफियाओं ने हक छीना है सभी आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा लगाई जा रही है ।