इंदौर पुलिस ने लौटाई 50 बच्चों की ‘ मुस्कान ‘ , एक विशेष अभियान के तहत शहर के खोए हुए बच्चों को मां बाप से मिला रही पुलिस, पढ़िए क्या है ऑपरेशन मुस्कान
बाईट – महेश चंद्र जैन एसपी वेस्ट
मध्यप्रदेश:- पुलिस द्वारा प्रदेश में ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा हे | इस अभियान को 6 जनवरी से शुरू किया गया हे | जिसमे प्रदेश में इस आपरेशां के तहद इंदौर जिले की पस्चिम पुलिस ने एक बेहतर काम करते हुए पश्चिम क्षेत्र के थानों में ग़ुम हुए नाबालिक बालक बालिकाओं में अब तक पश्चिम पुलिस ने 50 बालक बालिका को दस्तियाब कर उनके परिजनों के सुब्रत किया हे वही कुछ मामलो में पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हे प्रदेश में इंदौर जिले के पश्चिम पुलिस का सरहानीय काम रहा हे | ऑपरेशन मुस्कान के तहद इंदौर जिले के पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन ने भी अपने सर्कल के सभी अधिकारियो थाना प्रभारियों को गुम नाबालिक बालक बालिकाओ की टी तलाश करने के निर्देश दिए, थे जिसमे पुलिस की टीमों ने महीनो से यह सालो से किसी न किसी कारण से घर से ग़ुम हुई बालिकाओ को तलाशने में एक बेहतर कार्य करते हुए 50 गुमसुदा हुए बालक बालिकाओ को अलग अलग राज्यों में जाकर दस्तियाब कर उनके परिजनों को सुब्रत किया हे | पुलिस ने नाबालिक के मामलो में कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया हे वही एसपी ने अपने सर्कल में यह पहल भी शुरू की हे की अगर एक वर्ष के गुमसुदा के अपराध में अगर कोई पुलिस अधिकारी कर्मचारी बच्चो को दस्तियाब करता हे तो उनको एक हजार का इनाम मिलेगा वही दो वर्ष में यह दस वर्ष के गुमसुदा में बच्चो को दस्तियाब करने पर इनाम की राशि में ज्यादा वर्ष के अनुसार मिलेगी,