आबकारी विभाग की परदेशीपुरा में देर रात कार्यवाही, अवैध रूप से रखा डेढ़ क्विंटल महुआ समेत गोदाम सील
महुआ गोदाम पर एक और कार्यवाही । कच्ची शराब निर्माण में प्रयुक्त होने की जानकारी पर जिला प्रशासन ने सील किया । कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कारवाही की जारही है । आज फिनक 21 जनवरी को इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत काछी मोहल्ला के अंतर्गत परदेशीपुरा में आज दिनांक 21 जनवरी 2021 में साय दीपक अग्रवाल के महुआ गोदाम को राजस्व विभाग अखिलेश जी व आबकारी विभाग वृत्त काछी मोहल्ला प्रभारी मीरा सिंह के नेतृत्व में महुआ गोदाम को सील किया गया ।जिसमें लगभग ढाई क्विंटल महुआ होना पाया गया जिसकी कीमत ₹150000 है । उक्त महुआ गोदाम से काफी मात्रा में महुआ की बिक्री अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी परिप्रेक्ष्य में गोदामो को जांच हेतु आगामी आदेश पर्यन्त सील किया गया ।