हत्या के आरोप में 5 साल से बंद कैदी ने जेल में ही बना ली थी अपनी गैंग, जेल में हुए हमले पर बयान लेने पहुंची पुलिस
बाईट। अजमेर सिंह जेल अधीक्षक
, इंदौर की जिला जेल में शुक्रवार की दोपहर हुए सलमान लाला गैंग ओर इमरान गैंग के सदस्यों के विवाद में पुलिस की एक टीम आज जिला जेल घायल बंदी ओर आरोपीयो के बयान लेने पहुँचि थी, पुलिस की जांच के बाद जिला जेल विभाग आगे की कार्यवाही करेगा हालांकि घटना के बाद से दोनो गुटो के बंदियों को अलग अलग वार्ड में शिफ्ट किया गया है तो जिला जेल अधीक्षक द्वारा जेल विभाग को एक पत्र लिखकर घटना को कारित करने वाले बंदियों की जिला जेल से अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग की गई है | फिलहाल में संयोगितागंज पुलिस पूछताछ के बाद घायल बंदी शादाब को लेकर मेडिकल पर लेकर गई, जिला जेल में बन्द 5 सालों से हत्या के अपराध में बन्द इमरान ने जेल में ही अपनी एक गैंग बना ली थी गैंग के साथी बंदी पर कल शुक्रवार की दोपहर जेल बैरक खुलते ही जेल प्रहरी दीपक ने पुराने विवाद में इमरान ओर सलमान गैंग का समझौता करने का प्रयास कीया था, कि इस बीच सलमान लाला गैंग के साथी बंदियों ने इमरान गैंग के शादाब पर नुकूली लोहे की भारी वस्तु से हमला कर घायल कर दिया घटना होते ही जेल में दहसत का माहौल बन गया था, वही सूचना मिलने के बाद जेल अधीक्षक मौके पर पहुचे थे और घायल को एम वय अस्पताल भिजवाया था वही तत्काल जेल प्रहारी को सस्पेंड कर दिया गया, वही अब संयोगितागंज पुलिस ने हमलावर बंदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे जेल में ही पूछताछ की जा रही है | इस पूरे विवाद के पीछे इमरान गैंग के बंदी शादाब पर सलमान को मकान तुड़वाने में संखा थी,