लीज पर ली हुई जमीन पर बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से लिया करोड़ों का लोन, मामला खुलने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, इंदौर की पल्सीकर कॉलोनी का मामला, सभी आरोपी फरार
बाईट – थाना प्रभारी जूनि इंदौर
इंदौर:- में लगातार धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हे | जहा अब आरोपियों ने ही बैंक के कर्मचारी की साठ घाट से लीज की जमीन पर एक करोड़ से अधिक का लोन लेकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था. जब कालोनी नाइजर को इस बात की सुचना लगी तो पुलिस में शिकायत की गई थी. पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की हे | जूनि इंदौर पुलिस ने पल्सीकर कालोनी में लीज की जमीन पर बने मकान पर आरोपियों के द्वारा बैंक से एक करोड़ से अधिक का लोन पास करवाया था. जब इसकी जानकारी पल्सीकर कालोनी के नाइजर को लगी तो पुलिस में इसकी एक शिकायत की गई थी, जिसमे किन किन लोगो ने यह धोखाधड़ी की उनके नाम शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जाँच पूरी कर आज पांच लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आगे की जाँच शुरू की हे |