आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, महू में मारे एक साथ 15 जगह छापे, लाखों की महुआ और कच्ची शराब बरामद
संभागीय उड़नदस्ता इंदौर व आबकारी इंदौर की संयुक्त कार्यवाही, मुरैना और उज्जैन में अवैध मदिरा से हुई जन हानि के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कारवाही की जा रही है । कलेक्टर महोदय, जिला-इंदौर एवं उपायुक्त आबकारी श्री ,संजय तिवारी, के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री ,राज नारायण सोनी, के द्वारा दिये नेतृत्व में आज दिनांक 24/01/2021 को आबकारी विभाग इंदौर व संभागीय उड़नदस्ता इंदौर की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई । आज महू के ग्राम चोरडिया,सोनारीआ कुआ व भौंदीया तालाब के पीछे व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी ।
आज की कार्यवाही में कुल 15 छापों में 07 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व 08 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत पंजीबध्द किये गये। आज की कार्यवाही में 150 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 8000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 1215000/- रुपए है । आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव मुद्गल के नेतृत्व में की गयी | आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक मनीष राठौर , कैलाश चंद रोईवाल, विवेक मिश्रा, आकाश निकम, नीलेश नेमा, भगवान दास अहिरवार, राजेश तिवारी व लक्ष्मीकांत रामटेके ने की । एवं आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया अजय चंद्रवाल कमल सिंह तोमर, नारायण सिंह बभालकर, जफर अली, प्रकाश सोलंकी निहाल सिंह बुंदेला, किशोर जायसवाल, किशन रघुवंशी, मनोज खरे, विपुल खरे , मोहित रायकवार, बाबूलाल दुबे, भक्त राज वर्मा, भीम सिंह, एलन बघेल, इंदु ठाकुर, अंकिता जाटव, परमजीत कौर व निशा शेखावत का सराहनीय योग्यदान रहा ।