हल्की सी टक्कर लगने पर लग्जरी कार के मालिक ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या की, इंदौर के प्लाईवुड कारोबारी के बिगड़ैल बेटे की करतूत
बाईट – दिशेष अग्रवाल , सीएसपी, इंदौर
बाईट – परिजन
इंदौर:- के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के खंडवा नाके के समीप एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । घटना की जानकारी मिलते ही ऑटो चालक को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने आरोपियो को हिरासत में ले लिया है । घटना इंदौर के भँवरकुवा थाना छेत्र के खण्डवा रोड की है | जहा मामूली विवाद में कार चालक ने आटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी, ऑटो चालक का नाम लोकेश सालवे है जो कि खंडवा नाके पर खड़ा हुआ था, स्कोडा कार की रिक्शा से टक्कर हो गई । कार चालक रिक्शा चालक लोकेश सालवे से विवाद करने लगा । बहस बढ़ने पर कार चालक ने गुस्से में लोकेश को सीने पर गोली मार दी । कार अरिहंत अपार्टमेंट न्यू रानीबाग निवासी राजेश कुमार शुक्ला के नाम से है । पुलिस कार की जानकारी निकाल कर पीछा करते हुए पहुंची तो कार नौलखा पर लावारिस हालत में मिल गई । पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया । राजेश का प्लायवुड का कारोबार है । राजेश के पास से रिवाल्वर भी जब्त किया गया है, जो उसी के नाम से है । पिता-पुत्र में से गोली किसने चलाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है । प्रारंभिक तौर पर तो टक्कर होने के बाद हत्या करने की बात ही सामने आ रही है लेकिन पुलिस अभी जांच कर रही है ।