जयपुर, 26 जनवरी देश का 72 वां गणतंत्र दिवस जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रदेश मुख्यालय ‘जल भवन‘ पर हर्षोल्लास के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए समारोहपूर्वक मनाया गया । जल भवन पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अभियंता ( प्रशासन ) श्री राकेश लुहाड़िया ने घ्वजारोहण किया । इस मौके पर श्री लुहाड़िया ने देशभक्ति को आन, बान और शान बताते हुए सभी से इसी जज्बे के साथ अपना योगदान देने को कहा । मुख्य अभियंता-तकनीकी ,श्री संदीप शर्मा, ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र के स्वरूप और इतिहास पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी एक दूसरे को ‘राष्ट्रीय पर्व‘ पर बधाई देते हुए, अपनी खुशी का इजहार किया । कार्यक्रम का संचालन जलदाय विभाग के सेवानिवृत कार्मिक श्री नरेन्द्र भार्गव ने किया वे 41 वर्षों से जल भवन पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का संचालन रहे है । इस मौके पर अधीक्षण अभियंता श्री देवेन्द्र कोठारी, अधिशाषी अभियंता श्री सुनील मानवताल एवं श्री नरेश बैरवा, सहायक अभियंता श्री नरेंद्र शर्मा, निजी सहायक श्री रवि खाकसा, कनिष्ठ अभियंता आकांक्षा गुप्ता एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री सुशील शर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
Related Articles
सार्वजनिक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल – अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक बदले, विवादित कार्यशैली के चलते अजमेर की कमान बी एल बैरवा से छीन पदोन्नति पर विकास दीक्षित को दी
August 27, 2020
रीको से 50 लाख का कॉपर वायर चुराने वाले दो शातिर नकब जन सांगानेर पुलिस की गिरफ्त में, उनकी करतूतों के खुलासे से पुलिस भी रह गई दंग
August 28, 2021