इंदौर के टी आई का सुपरबाइक पर थाने के लवाजमे के साथ म्यूजिक वीडियो वायरल, जनता पूछ रही सवाल : किसके खर्चे पर बना ये वीडियो और किसकी इजाज़त से हुआ सरकारी तंत्र का उपयोग ?
इंदौर: शहर में पदस्थ विजय नगर टी आई का फिल्मी स्टाइल में लाखों की मोटरसाइकिल के साथ सरकारी लवाजमे को लेकर बनवाया गया वीडियो वायरल, जनता पूछने लगी सवाल किसके खर्चे पर टी आई करवा रहे अपनी मार्केटिंग ?
इंदौर के विजय नगर थाने में पदस्थ टी आई तहजीब काजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रोन के माध्यम से पूरे फिल्मी स्टाइल में शूटिंग की गई है, जिसमें पीछे खड़ी थाने की गाड़ी, अन्य पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल पर है तभी तहजीब काजी आकर लाखों की सुपर बाइक पर बैठते हैं और वहां से अपने क्षेत्र में भारी लवाजमा के साथ घूमते नजर आते हैं, जब कि बैकग्राउंड में अक्षय कुमार का खिलाड़ी गाना बज रहा है, इस वीडियो के वायरल होते ही जनता में सवाल उठने लगे हैं, कि ऐसे जिम्मेदार पद पर पदस्थ एक पुलिस अफसर को खुद की मार्केटिंग कराने की ऐसी क्या जरूरत पड़ गई और इस वीडियो में इस्तेमाल हो रहे सरकारी तंत्र की किसने इजाजत दी और किसने उसका खर्चा उठाया ?
पूरे फिल्मी रूप से शूट किए गए इस वीडियो में टी आई को एक एक्शन हीरो के रूप में दिखाने को कोशिश की गई है जो दिलचस्प ज़रूर है किन्तु सवाल उठने लाज़मी हैं क्योंकि पूरे प्रदेश की पुलिस में सभी अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ अपना काम कर रहे हैं और ऐसे में थाने के स्टाफ और संसाधनों को इस्तेमाल करके खुद के फिल्मी वीडियो बनाने का चलन अगर चल पड़ा तो उच्च अधिकारियों को जवाब देना भारी पड़ जाएगा ।