शहर के बीचोबीच करोड़ों के मकान पर बेटी दामाद की नियत खराब, बहाने से करवा लिए मां-बाप से हस्ताक्षर, पुलिस की शरण में पहुंचे तब जाकर रास्ते पर आए बेटी दमाद, एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने दी मामले की जानकारी
बाईट- प्रशांत चौबे एडिशनल एसपी इंदौर
.मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपत्ति के मकान पर लड़की व दमाद द्वारा किए गए कब्जे को लेकर पुलिस ने काउंसलिंग करा कर लड़की और माता-पिता को दी समझाएं लड़की व दमाद ने काउंसलिंग के बाद माता पिता को मकान सुपुर्द किया, इंदौर के पश्चिम एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे द्वारा बुजुर्गों की सहूलियत के लिए प्रति बुधवार को बुजुर्गों के लिए विशेषकर उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुहिम चलाई जा रही है | जिसमें बुजुर्गों को होने वाली दिक्कतों व परेशानियों के लिए प्रति बुधवार को काउंसलिंग का कार्यक्रम कंट्रोल रूम में आयोजित किया जाता है | इसी काउंसलिंग में 70 वर्षीय बुजुर्ग पति पत्नी द्वारा अपने ही लड़की व दामाद की शिकायत इसके समक्ष रखी गई थी बुजुर्ग दंपत्ति का कहना था कि शहर के बीच में उनका एक कीमती मकान है जिसकी करोड़ों रुपए कीमत है लेकिन पिछले दिनों उनकी लड़की व दामाद द्वारा उन्हें बहला-फुसलाकर कुछ कागजों पर साइन कराने के बाद उस मकान पर लोन ले लिया गया और मकान पर कब्जा कर लिया गया लेकिन जब वह लड़कियों दामाद से मकान के विषय में जब भी बात करते हैं तो लड़की व दामाद उनसे आए दिन झगड़ा करते हैं जिसके बाद पुलिस व काउंसलर द्वारा लड़की व दामाद को कंट्रोल पर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया काउंसलिंग के दौरान भी दोनों ही पक्षों में काफी विवाद हुआ लेकिन पुलिस द्वारा समझा इसके बाद लड़की व दामाद मान गए और लोन पूर्ति होने के बाद माता पिता को मकान लौटाने की बात स्वीकार कर ली है यह इंदौर में पहला ऐसा मामला नहीं है कि किसी बुजुर्ग दंपत्ति की संपत्ति को उनके ही परिजन हुआ बेटों द्वारा हड़प्पा जाने की कोशिश की गई हो ऐसे आए दिन मामले लगातार सामने आते हैं और बुधवार को होने वाली काउंसलिंग के मद्देनजर ही लगातार इन मामलों पर रोक लगाने की कार्रवाई कर बुजुर्गों को न्याय दिलाया जा रहा है