CrimeMadhya Pradeshइंदौर
बड़ी धोखाधड़ी के जादूगर गिरफ्तार : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से ओरिजिनल आईफोन मंगा डुप्लीकेट से बदल कर रिटर्न कर रहे थे, अब तक लाखों का घोटाला उजागर, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने खोला मामला
इंदौर:- ईकामर्स बेबसाईट के माध्यम से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ा,अमेजन-फ्लिपकार्ट से आनलाईन पेमेण्ट कर मंहगे फोन मंगाकर, उसमें नकली फोन रखकर वापस करता था, आरोपी,फोन वापस करने पर ईकामर्स बेबसाईट कर देती थी पैसा रिफण्ड, जबकि एक लाख रूपये तक की कीमत के फोन निकालकर डिब्बे में नकली या सस्ती कीमत का हूबहू फर्स्ट काॅपी मोबाईल रखकर वापस करता था, आरोपी, नकली मोबाईल रखकर वापस करने से पूर्व साफ्टवेयर की मदद से, आनलाईन डिलीवरी में प्राप्त हुये असली मोबाईल का आईएमईआई टेंपरिंग कर चढ़ाता था आरोपी, दिल्ली से खरीद कर लाते थे डमी फोन ।
बाइट हरिनारायण चारी मिश्र आईजी इंदौर