इंदौर में पकड़े गए 70 किलो ड्रग्स के साथ माफियाओं पर इंदौर आईजी ने किया नया खुलासा, मुंबई की आर्थर जेल से चला रहे थे गैंग, राजस्थान के ड्रग माफिया करीम और सलीम लाला से भी जुड़े हैं तार
बाइट- हरिनारायण चारी मिश्रा, आईजी शहर इंदौर
70 किलो ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में हाल ही में मुंबई और नासिक से गिरफ्तार आरोपी वसीम और अय्यूब कुरैशी फिलहाल पुलिस की 5 दिन की रिमांड पर हैं | इस दौरान पुलिस को इन दोनों आरोपियों से कई अहम जानकारियां मिली हैं । कहने को तो अपराधी जेल में अपने किए गए अपराधों की सजा भोगने के लिए रखे जाते हैं | लेकिन इन लोगों के द्वारा आर्थर जेल मुंबई में रहकर ही अलग-अलग राज्यों के अपराधियों से संपर्क बनाए गए और जब यह सारे लोग जेल से बाहर निकले तो ड्रग्स सप्लाई का कारोबार एक दूसरे के साथ मिलकर करने लगे । इसके साथ ही पुलिस को जानकारी लगी है कि यह लोग राजस्थान की ड्रग माफिया करीम लाला और सलीम लाला गुरु से भी जुड़े हुए हैं, पुलिस अब इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है । इसके साथ ही आईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि अभी इन सब पर कांटेक्ट खंगाले जा रहे हैं जो भी इनके संपर्क के माध्यम से जानकारी आएगी उसके आधार पर आगे काम किया जाएगा । वर्तमान में इंदौर पुलिस की टीमें राजस्थान, मुंबई शहर अन्य राज्यों और शहरों की पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और इनके द्वारा जो जानकारियां मिल रही हैं उन्हें तस्दीक करने में जुटे हुए हैं । बॉलीवुड कनेक्शन के सवाल पर आईजी इंदौर का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है आगे जैसी जानकारी आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।