ख़ुद को ट्रेन का TTE बता नौकरी लगवाने के नाम पर ले लिए 11 लाख, पुणे से इंदौर लौटते वक्त ट्रेन में ही दे दिया झासा, फरियादी की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने दर्ज किया मामला,
बाईट – संतोष दूधी -थाना प्रभारी
. इंदौर:- में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ पिछले 7 वर्ष पूर्व पुणे से इंदौर ट्रेन में लौटते समय मुंबई निवासी हसंचन्द्र दास व्यक्ति से मुलाकात हुई थी जहा ठगौरे व्यक्ति ने अपनी बातों में लेकर राहुल और प्रदीप नामक दो व्यक्तियों से रेलवे में टीसी की नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख रुपए लिए थे, जब वह नौकरी नहीं लगा सका तो अपनी बातों में पीड़ितों को उलझता रहा लेकिन आखिरकार पीड़ित द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत की गई थी जो अब भंवरकुआं पुलिस ने मुंबई निवासी ठगौरे आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है | भवर कुआं थाना क्षेत्र स्थित सुंदर अपार्टमेंट में रहने वाले राहुल पांडे की शिकायत पर पुलिस ने मुंबई निवासी हसनचंद्र दास के खिलाफ ठगी का मामला पंजीबद्ध किया है राहुल 2014 में किसी काम पर पुणे गया हुआ था, और पुणे से इंदौर लौटते समय ट्रेन में आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी, आरोपी ने अपने आपको टीसी बतलाया और टी सी की नौकरी लगवाने के नाम पर राहुल उसके साथी थे 1100000 रुपए ऐंठ लिए थे, लेकिन आरोपी नौकरी नहीं लगा सका इसके बाद राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की है |