बजरी माफिया के खिलाफ इंदौर पुलिस की कार्यवाही , रॉयल्टी चोरी के मामले में कई जगह छापेमारी
बाईट – डॉक्टर प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी , इन्दौर
इंदौर:- पुलिस की माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है | इसी कड़ी में आज इंदौर पुलिस ने अलसुबह से ही विभिन्न जगह पर मोर्चा संभालते हुए, अवैध तरीके से खरीद का परिवहन करने वालों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की अता अलसुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस ने पकड़ा और यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी इसी तरह से जारी रहेगी । इंदौर पुलिस माफियाओं के खिलाफ एक के बाद एक कई कार्रवाई को अंजाम दे रही है | इस कड़ी में इंदौर पुलिस ने पिछले दिनों जहां ट्रक माफियाओं के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी, अब इसी कड़ी में पुलिस ने खनिज का अवैध तरीके से परिमाण करने के खिलाफ कार्रवाई की है | इसी कड़ी में पुलिस को विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से बाहर से ट्रकों के माध्यम से बड़ी संख्या में अन्य खनिज पदार्थों को लाया जा रहा है | इसी कड़ी में पुलिस ने अलसुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों में मोर्चा संभाला व कई ट्रकों को जांच पड़ताल की इस दौरान जिनके पास या अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की और आने वाले दिनों में भी विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगी पुलिस के द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान की शुरुआत की गई है, इसी कड़ी में इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की शुरुआत की गई और शुरुआती तौर पर पुलिस ने राजन नगर क्षेत्र में स्थित प्रेस मंडी पर दबिश दी और यहां पर अवैध तरीके से लाई गई 560 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की और यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी पुलिस द्वारा जारी रहेगी ।