ट्रैफिक पुलिस ने जयपुर में बांटे हेलमेट, नुक्कड़ नाटक की मदद से बताया सड़क पर सुरक्षित रहने का तरीका
जयपुर:- 29 जनवरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस की डूजो
बाइक टैक्सी कम्पनी ने सामाजिक सरकारों की दिषा में कदम बढाते हुये टीबी सेने टोरियम
के पास दूध मंडी चैराहे पर यातायात नियमों की जागरूकता के साथ ही जरूरतम दों को
हेलमेट वितरित किये है । पुलिस उपायुक्त यातायात श्री आदर्ष सिधु ने कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय
निवासियोंसे यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की । उन्होंने कहा कि इस
कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देष्य यह है कि चालक वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें,
सीट बेल्ट लगायें, तेज गति मे वाहन नहीं चलाये, लाल बत्ती का्रेस नहीं करें, शराब पीकर
वाहन नहीं चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करें एवं परिजन बिना लाईसेंस
के अपने बच्चो को वाहन नहीं चलाने दें । उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना के लिये समझाइष की जा रही है कि वें नियमों का उल्लंघन नहीं करें । यातायात पुलिस इस सडक सुरक्षा माह
में आमजन का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है । यातायात नियमों की पालना से सड़क
दुर्घटना ओंमे निष्चित रूप से कमी आयेगी । इस अवसर पर डूंजो बाइक टैक्सी कम्पनी के डाइरेक्टर श्री रत्नम गोस्वामी ने भी कार्य क्रम के उद्देष्यों के बारे में विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों ने सड़क सुरक्षा का जागरूकता का संदेष दिया । इस अवसर पर यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री सतवीर सिंह, श्री ललित किषोर शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त श्री आलोक कुमार, निरीक्षक श्री श्रीपाल यादव,
उपनिरीक्षक श्रीमती इन्द्रा अहलावत सहित पुलिसकर्मी एवं आमजन उपस्थित थे ।