इंदौर में सरेआम लूटा किसान, एमआर 10 पर गाड़ी क्या ख़राब हुई हथियार दिखा के लूट ले गए बदमाश, शहर में निर्भीक हो चुके अपराधी
बाईट- स्वराज डाबी एसआई बाणगंगा थाना
इन्दौर:- के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 3 अज्ञात बदमाशों दुवारा किसान को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया फिलहाल लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाशी के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित mr 10 पर इरफान खान नामक किसान की गाड़ी अचानक से खराब होने के बाद वह रोड किनारे पर खड़ा हुआ गाड़ी सुधार रहा था कि तभी तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार की नोक पर किसान को लूट की घटना सामने आई है बदमाशों ने किसान के पास से करीबन ₹80000 नगद लेकर फरार हो रहे हैं बदमाशों ने किसान का मोबाइल भी छीन कर ले जा रहे थे कि तभी कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों ने किसान का मोबाइल रोड पर ही फेंक कर फरार हो गए, फिलहाल पुलिस ने पूरे ही मामले में सिमरोल निवासी किसान इरफान के कहे अनुसार प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है |