CrimeMadhya Pradeshइंदौर
परदेसीपुरा में प्रॉपर्टी व्यवसाई पर चाकू से हमला कर लूट, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा प्रॉपर्टी व्यवसाई
बाईट – परिजन
परदेशीपुरा:- थाना क्षेत्र में देर रात एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल के भर्ती करवाया गया है । मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के भंडारी ब्रिज के पास की है ।यह अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी कारोबारी ललित प्रजापत पर चाकू से हमला कर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया । ललित को गंभीर हालत में उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया । प्रारंभिक जांच में पर्स सहित कई चीजें गायब मिली है । जिसका खुलासा घायल के होश में आने के बाद ही होगा । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशो की तलाश में जुटी है ।