Madhya Pradeshइंदौर
देर रात दो सड़क हादसों में तीन गंभीर घायल, गीता भवन चौराहे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर
रविवार रात शहर में दो अलग -अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे के तीन लोग घायल हो गए । घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
पहली घटना गीता भवन चौराहे की है । यह तेजगति मर्सडीज कार सवार अपनी गाड़ी की गति को कंट्रोल नही कर पाया और पहले एक बाइक सवार को ओर फिर एक अन्य युवक को टक्कर मार दी । दूसरी घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र बाइक सवार बबलू सोलंकी को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बबलू गभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल लाया गया । दोनों ही मामलो में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।