सगाई से सोना और नगद भरे लिफाफे ले उड़ा बदमाश, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज, इंदौर के चंदननगर थाने से महज़ 500 मीटर दूर सुरुचि गार्डन में हुई वारदात
इंदौर:- के चनदंनगर थाने से आधा किलोमीटर दूर सुरुचि गार्डन से आभूषण सहित लाखों रुपय के बैग पर एक बदमाश ने किया हाथ साफ पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी केमेरे में हुई कैद, दरसअल इन्दौर के चनदंनगर थाना क्षेत्र के सुरुचि गार्डन में एक सगाई के दौरान दो बदमाश ने
10 तोला सोना व 80 हजार के लिफाफे से भरा बैग लेकर फरार हो गया वही पूरी चोरी की घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, बहराल सगाई समारोह में दूल्हा दुल्हन व सगाई में आये रिश्तेदारो द्वारा जो गिफ्ट व लिफाफे दिए गए थे उसे सूटबूट में आये दो बदमाशों ने कुर्सी के नीचे रखा आभूषण व रुपयों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए, वही चोर इतने शातिर तरीके से सगाई समारोह में आकर बैठे की किसी को भी शक नही हुआ वही दुल्हन के परिजनों ने चनदंनगर थाने में मामला दर्ज कराकर सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिए वही अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है |