कभी खादिम कभी फकीर तो कभी जायरीन बनी इंदौर पुलिस तब कहीं जाकर पकड़ में आए 70 किलो ड्रग्स मामले के दो फरार आरोपी, अजमेर दरगाह में आने वाले लोगों को भी बुढ़िया में देते से नशा, इंदौर क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
बाईटः- गुरुप्रसाद परासर – एएसपी – क्राइम ब्रांच
70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में 2 अन्य आरोपियों को इदौर क्राईम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इंदौर पुलिस कई दिनों से राजस्थान में जायरीन, खादिम और फकीर बनकर डेरा डाले हुए थी । पकड़ाए दोनों आरोपी सगे भाई है और अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में लगभग 20 वर्षों से संलिप्त है । इंदौर पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है । इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा था, जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी । पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से की गई पूछताछ में महाराष्ट्र राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई शहरों में दबिश दी गई । जिसके चलते अब तक ड्रग्स की खरीदी बिक्री व तस्करी से जुड़े तकरीबन 20 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । लगातार जारी पूछताछ में पुलिस को अजमेर राजस्थान के तस्करों के सम्बन्ध में सुराग मिले । जिसके चलते पिछले कई दिनों से आरोपि की तलाश में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम राजस्थान में जायरीन और खादिम का भेष बनाकर डेरा डाले हुए थी । टीम ने सम्भावित ठिकानों में राजस्थान में छापामार कार्रवाई कर 2 एमडी ड्रग्स के तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की । पकड़ाए आरोपियों के नाम खुर्शीद आलम उर्फ कुंडी बाबा और रज्जाक है । गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी ।