बहुत हो चुका सम्मान , अब अगर प्रोमोशन के लिए डीपीसी नहीं हुई तो 15 से सारे इंजीनियर बंद करेंगे काम : जलदाय विभाग के अभियंताओं ने किया प्रदर्शन और दिया सीएम के नाम ज्ञापन
राजस्थान:- के जिस विभाग के ऊपर प्रदेश के सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल पिलाने की जिम्मेदारी है | उसी के इंजीनियर पिछले कई महीनों से अपना भविष्य अधरझूल में देखने को मजबूर हैं और उसी अनदेखी से नाराज प्रदेश के इंजीनियरों ने आज जलदाय विभाग के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया ।
आज ग्रेजुएट इंजीनियर एसोसिएशन ( गियर ) की तरफ से मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया और मुख्य अभियंता प्रशासन ,राकेश लुहाड़िया, को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा गया और साफ शब्दों में चेतावनी दी गई की यदि उनकी मांगों पर जल्द कुछ नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में 15 तारिख से हड़ताल की जाएगी ।
असल में जलदाय विभाग में पदोन्नति के लिए की जाने वाली डीपीसी बहुत ही लंबे समय से लंबित है जिससे विभाग के सैकड़ों इंजीनियरों का भविष्य अधर में लटक गया है, इस मामले पर पहले भी कई बार मंत्रियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन लगता है सरकार लगातार अपने ही विभाग के इंजीनियरों के भविष्य की अनदेखी कर रही है कहीं ऐसा ना हो की त्रस्त अभियंता सच में हड़ताल पर चले गए तो पूरे देश की पेयजल व्यवस्था चरमरा जाएगी ।