पति व ससुराल वालों के खिलाफ 25 वर्षीय युवती ने लगाया 50 लाख दहेज मांगने का केस, इंदौर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बाईट- निहित उपाध्याय C S P
इंदौर:- के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पति व ससुराल वालों पर 50 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है । जी हां मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर खर्चा का बताया जा रहा है जहां 25 वर्षीय पीड़ित महिला ने बाणगंगा थाना पहुंचकर गोविंद नगर खरचा के रहने वाले मोहित, हीरालाल, महादेव , श्रीपाल यादव सहित 5 महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है । पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने षडयंत्र पूर्वक दहेज के लालच में उसका मोहित के साथ विवाह करवाया और अब उससे 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है । वही पीड़िता ने पति मोहित का अन्य लड़की के साथ प्रेम संबंध होने की बात भी पुलिस को बताई है । पीड़िता ने आरोपियों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, मामले में फिलहाल बाणगंगा पुलिस की जांच जारी है ।