हद्द हो गई मिलावट की ! इंदौर की मशहूर सत्यम स्वीट्स पर मिलने वाली बर्फी पर लगी चांदी कि परत भी नकली, पुलिस ने दर्ज किया 420 का केस
प्रदेश:- में मिलावट खोरो के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार की मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कई मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, लेकिन बावजूद मिलावट खोर मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे ही एक मामला सामने आया मल्हारगंज थाना और एरोड्रम थाना क्षेत्र का जहां पर नकली चांदी की परत जमा कर मिठाई बेची जा रही थी,
दरअसल मल्हारगंज थाना क्षेत्र एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित सत्यम स्वीट पर मिलावट से मुक्ति के अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था, जहाँ खाद्य पदार्थ दूध कतली पर चांदी परत से बनी का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लिया गया था जो कि जांच में मानकों के अनुरूप पाए गए जिस पर पुलिस को शिकायत की गई थी,
वही मल्हारगंज एरोड्रम पुलिस के अनुसार सत्यम स्वीटस सीताराम पार्क एयरपोर्ट रॉड पर स्थित है | जिसके संचालक ,सुभाष शर्मा, द्वारा खाद्य पदार्थ दूध कतली जो कि दूध शक्कर एवं चांदी वर्क से बनी बताकर आम उपभोक्ताओं को बेची जा रही थी, उसमें मिलावट कर नकली खाद्य सामग्री का नियम निर्माण एवं विक्रय कर उपभोक्ताओं के साथ छल किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर मल्हारगंज एरोड्रम पुलिस ने 420 की धारा में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है | ओर आरोपी संस्थान के संचालक की तलाश शुरू कर दी है जिसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी,