Madhya Pradeshइंदौर
Samsung vivo oppo इत्यादि की हूबहू फर्जी accesories वाले तीन दुकानों पर पुलिस का छापा, शहर के एमजी रोड थाने में कंपनियों ने की थी शिकायत की डुप्लीकेट माल मंगा बेच रहे हैं फर्जीवाड़े के जादूगर
बाइट – धर्मवीर नागर थाना प्रभारी
इंदौर:- में नामी कंपनी की फर्जी एसेसरीज सामान बेचने वाले तीन दुकानों पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य की एसेसरीज का सामान जप्त किया है, दरअसल एमजी रोड थाना क्षेत्र के रोड स्थित सिध्दीविनायक कंपलेक्स में नामी कंपनी के द्वारा शिकायत प्राप्त करने पर पुलिस ने मोबाइल एसेसरीज की तीन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जहां बड़ी मात्रा में नामी कंपनी की एसेसरीज बरामद की है, बता दें कि साई मोबाइल खेतेश्वर मोबाइल वहीं साईं राम मोबाइल तीन दुकानों पर यह कार्रवाई की गई, फिलहाल पुलिस ने तीनों दुकान संचालकों को हिरासत में लेकर कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है |