Rajasthanराजस्थान अन्य
राजस्थान के नेशनल हाइवे में दीशभर में दूसरी रैंक, 9 मापदंडों पर खुला उतरा प्रदेश
जयपुर, 6 फरवरी । राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के मामले में विभिन्न मापदंडों कए
आधार पर राजस्थान देषभर में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है । हाल ही राष्ट्रीय स्तर पर
जारी नेषनल हाइवे परफाॅर्मेंस रैंकिंग के अनुसार 10 बडे प्रदेषों मे राजस्थान ने महाराष्ट्र
के बाद दूसरी रैंक हासिल की है ।
राष्ट्रीय स्तर पर 5 हजार किलोमीटर से अधिक लम्बाई वाले 10 बड़े राज्यों की 9
मापदंडों के आधार पर पिछले एक वर्ष की ओवरआल रैंकिंग जारी की गई है । इस रिपोर्ट
के अनुसार गुणवत्तापूर्ण क्लियरेस तथा भूमि अवाप्ति के पैरामीटर पर प्रदर्षन में भी राज्य
अग्रणी रहा है । इस रैंकिंग मे राजस्थान के बाद बिहार व मध्य प्रदेष क्रमषः तीसरे व
चैथे स्थान पर हैं ।