अपनी प्रेमिका से शक के चलते शादी से पलटा दसवीं में पढ़ने वाला लड़का, प्रेमिका ने वाट्सएप कर लगा ली फांसी, इंदौर के परदेशीपुरा में हुई दुखांतिका
बाईट मृतिका के पिता
अपने प्रेमी से देर रात शादी को लेकर बात बात प्रेमिका और प्रेमी के बिच ऐसा विवाद हुआ की प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मेसेज में लिखा के मजबूर करेंगे तो आत्महत्या कर लुंगी और आखिरकार आज सुबह युवती ने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली वही मृतिका के पिता ने उसके होने वाले प्रेमी पर शादी नहीं करने से इनकार कर परेशान करने का आरोप लगाया हे मृतिका पर युवक चरित संखा को लेकर शक करता था फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे | इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की पुरानी जीवन की फेल में रहने वाली प्रिया की दोस्ती पास में ही रहने वाले ललित नामक युवक से कक्षा 10 वी में पढ़ाई करते समय से थी दोनों में दोस्ती प्रेम तक पहुंची और शादी तक बात पहुंच गई थी दोनों के परिवार भी शादी करने वाले थे लेकिन ललित पिछले 15 दिनों से मृतिका प्रिया पर अन्य किसी लड़के से बात करने को लेकर शक करने लगा था, इस बात में दोनों का विवाद होने लगा और वह शादी करने से पलट गया था मोत के पहले भी मृतिका प्रिया की बात ललित से हुई थी और सुबह उसने आत्महत्या कर ली हालांकि परिजनों ने जिस लड़के पर आरोप लगाए हे उसको पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हे |