Madhya Pradeshइंदौर
अपनी बहन के घर ही लगा ली फांसी, सागर की लड़की इंदौर में मिली फांसी से लटकी हुई, लसुडिया में हुई दिल दहला देने वाली घटना
बाईट परिजन
अपनी बहन के घर रहकर नौकरी कर रही युवती ने अपने बहन के घर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतिका ने आखिरकार किस वजह मौत को गले लगाया इसका कारण तो सामने नहीं आया हे लेकिन पुलिस परिजनों के बयानं लेकर आगे की जाँच कर रही हे, पुलिस को कोई मृतिका के पास से सोसाइड नोट नहीं मिला हे, फ़िलहाल में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हे | लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपिका नामक नाबालिक युवती ने अपनी बहन के घर ही फांसी लगाकरआत्महत्या कर ली मृतका मूलत सागर जिले की रहने वाली थी, लेकिन वह इंदौर में रहकर अपनी बहन के साथ नौकरी करती थी, जब परिवार के लोग उठे तो दीपिका फंदे पर लटकी थी, परिजनो के मुताबिक आत्महत्या के पीछे की कोई वजह तो नहीं हे, लेकिन पुलिस परिजनों के बयांन दर्ज कर आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने में लगी हे |