देश में पहली बार नाला इतना साफ की कलेक्टर, आईजी इत्यादि समेत सभी वरिष्ठ अफसरों ने नाले में खेला क्रिकेट मैच, इंदौर की यह तस्वीरें बयां कर रही हैं कि घर ही नहीं अब तो ना ले भी साफ हैं
ऐसा शायद पहली बार हुआ है की शहर के एक नाले में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया हो और उसमें प्रशासन के अधिकारियों के साथ – साथ जनप्रतिनिधियों ने भी क्रिकेट मैच खेला हो । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक सूखे नाले में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, स्वच्छता में लगातार चार बार नंबर वन आने के बाद अब इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाने के लिए तैयारी कर रहा है, इंदौर में किसी समय इस गंदे पानी से बदबूदार रहने वाले नाले के पास से लोग निकलने में कतराते थे, आज इंदौर नगर निगम ने उसी नाले को सुखा कर इतना स्वच्छ कर दिया है कि वहां पर क्रिकेट मैच भी खेला जा सकता है, इंदौर शहर में नाला सफाई अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने सूखे नाले पर क्रिकेट भी खेला इस क्रिकेट मैच के दौरान प्रशासन और विधायक की टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, इस आयोजन को देखकर आसपास के रहवासियों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैली और उनका उत्साह वर्धन भी हुआ । इस मैच के लिए खासकर दो टीमें बनाई गई थी, एक टीम इंदौर के संभाग आयुक्त पवन शर्मा की कप्तानी में उतरी तो वहीं दूसरी टीम विधायक महेंद्र हार्डिया की थी । जिसमें सांसद से लेकर पार्षद तक खिलाड़ी थे दोनों टीमों ने यहां पर क्रिकेट मैच खेलकर इस नाले की सफाई के बारे में आम लोगो की बताया नगर निगम का उद्देश्य इस सफाई के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का है कुछ दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अभियान चलाना है जिसके लिए तैयारियां की जा रही है ।