मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच क्रिश्चियन कॉलेज में खेला, स्टेट प्रेस क्लब व मल्हार 11 के बीच दिखा रोमांचक मुकाबला, प्रदेश के नामी हस्तियों के बीच मैदान में जमकर दिखा जोश
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित स्व. ,श्री अतुल पाठक, स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ,
इंदौर:- क्रिस्चियन कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज पहला मेच स्टेट प्रेस क्लब 11 एवं मल्हार 11 के बीच खेला गया, टॉस जीतकर मल्हार 11 ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ ओर मल्हार 11 ने स्टेट प्रेस क्लब को 6 विकेट गिराकर 12 ओवर मे मात्र 96 रन पर रोक दिया. मल्हार 11 ने यह मैच 8.1 ओवर मे 4 विकेट खोकर जीत लिया, मैच के मेन ऑफ द मैच रहे ओपनिंग बल्लेबाज़ सागर जिन्होंने 21 बाल में 41 रन बनाकर 1 विकेट भी लिया, आज का दूसरा मैच मुस्कान 11 सिमरोल व् JGD कंप्यूटर टीम के बीच खेला गया, मुस्कान 11 ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जो सही साबित हुआ. JGD कंप्यूटर टीम 12 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन बना पाई. मुस्कान 11 सिमरोल ने यह मैच मात्र 5.1 ओवर मे 9 विकेट से जीत लिया. मैच के मेन ऑफ द मैच रहे निलेश जिन्होंने 11 गेंदो पर 37 रन बनाए ओर 2 विकेट भी लिए, उद्घाटन समारोह मे अतिथि के रूप मे पधारे श्री डेविड सर् ( प्रिंसिपल ) ,श्री पंकज बिर्माल, क्रिस्चियन कॉलेज, ,श्री सौरभ दुबे, ,श्री राम बाबु अग्रवाल, ,श्रीमती मनीषा शिरोडकर, इंदौर कंप्यूटर डेली क्रिकेट क्लब से श्री राजू शाह, श्री संदीप पवार, श्री मनीष चौहान, श्री उदल पटेल, श्री जीतेन्द्र शुक्ला, श्री ज्ञान सिंह, श्री विजेंद्र सोलंकी ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया,