क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन विधायक महेंद्र हार्डिया की मौजूदगी में हुआ ज़बरदस्त मैच, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच टूर्नामेंट में आज क्रिश्चियन कॉलेज में फिर भिड़ी धुआंधार टीमें
प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के सम्पादक गण एवं पत्रकार साथियों. मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज दुसरे दिन इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्र.05 के विधायक ,श्री महेंद्र हार्डिया, व् मंडल अध्यक्ष ,श्री उमेश मंग्रोला, ने मैदान पर पहुंचकर प्रतिभागी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया,
श्री महेंद्र हार्डिया जी के साथ संघ के अध्यक्ष ,श्री समीर पाठक, ,श्री ज़फर खान, ,श्री राजू शाह, ,श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्री हरदीप सिंह, श्री मनीष चौहान, श्री मनीष शर्मा, श्री सुनील गुप्ता, श्री मोहसीन खान ने आभार माना,
आज दिनांक 08-02-2021 को संपन्न हुए दो मैचों मे पहला मैच इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज एवं ओरो 11 सिमरोल के मध्य हुआ, इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज के कप्तान सपन सोनकर ने टॉस जीतकर पहले गेंद बाज़ी का निर्णय लिया और सिमरोल 11 की पारी 12 ओवर मे मात्र 64 रन पर सिमट गई, इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज ने आसानी से 6 ओवर मे मैच जीत लिया, मैन ऑफ द मैच रहे इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज टीम के कप्तान सपन सोनकर जिन्होंने 13 बॉल मे 26 रन बनाए, आज का दूसरा मैच ओरा 11 इंदौर एवं अंगद 11 के बीच खेला गया, ओरो 11 ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया. 12 ओवर मे 106 रन बनाने के बावजूद ओरो 11 इंदौर के गेंदबाज़ मैच बचा नहीं पाए. अंगद 11 के राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. जिन्होंने मात्र 25 बॉल मे 93 रन बनाकर 6 ओवर मे मैच जीता,