Madhya Pradeshइंदौर
खाना खाकर घर के बाहर टहल रही महिला से झपट ले गए सोने की चेन, इंदौर के एमआईजी क्षेत्र के कैमरों में कैद हुई घटना
बाइट- राजेश रघुवंशी एडिशनल एसपी थाना एमआईजी
अपराधों की राजधानी बन चुका इंदौर शहर में लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही है, वहीं देर रात एक महिला के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नैचिंग कर फरार हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है । घटना एमआइजी थाना क्षेत्र की है, यहां की रहने वाली महिला घर के बाहर टहल रही थी, उसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश महिला के पास पहुंचे और चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गए, पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है | घबराई महिला पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है |