बार बाला के साथ ठुमके लगाते और सीने से लगाते इंदौर की एक दरगाह के सदर का वीडियो वायरल, वीडियो में बेशर्मी देखकर शहर काजी हुए आहत
बाइट-डॉक्टर इशरत अली शहर काजी इंदौर
इंदौर:- की सबसे बड़ी दरगाह के सदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, नाहर शाह वाली दरगाह खजराना क्षेत्र के सदर अरब अली पटेल ने पद की मर्यादा को ताक में रखकर जोश-जोश में एक बार डांसर को गले लगा लिया । इस वीडियो के सामने आने के बाद मुस्लिम समाज में सदर को लेकर जमकर आक्रोश है, बताते हैं यह वीडियो एक शादी समारोह का है इसमें एक बार बार बाला मंच पर ठुमके लगा रही है बकायदा सूट-बूट में मंच पर पहुंचे खजराना की नाहर शाह वाली दरगाह के सदर अरब अली पटेल ने पहले तो बार बाला को झुककर अश्लील तरीके से गले लगाया फिर कुछ देर बाद बार बाला के हाथ पकड़ कर खींचने के साथ उसके साथ कमर भी मटकाई, वीडियो की जानकारी मिलते ही इस पूरे मामले को शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने अपने संज्ञान में लेते कहाँ ऐसे मानसिकता वाले लोगों को तत्काल बाहर किया जाएगा । ऐसे प्रकृति के लोगों को किसी भी धार्मिक स्थल का सदर बनने का अधिकार नहीं रखते है । किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल एक बड़ा आस्था के केंद्र होता है, मेरा ऐसा मानना है, धार्मिक स्थल की व्यवस्था को संभालने के लिए जो व्यवस्थापक होते हैं, वह अच्छी मानसिकता के अच्छी सोच के अच्छे काम करने वाले लोग होने चाहिए । आस्था के केंद्र की व्यवस्था संभालने वाले अगर इस तरीके से हरकत करेंगे तो क्या पैगाम देना चाहेंगे दुनिया को, बिल्कुल काबिल नहीं है । ऐसे लोग बर्दाश्त के काबिल नहीं है, इस तरीके को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, किसी भी धर्म के व्यवस्थापक को साफ-सुथरी मानसिकता का होना चाहिए ।