इंदौर के पूर्व पार्षद की कलाकारी : अटल सिटी ट्रांसपोर्ट के सीईओ के फर्जी हस्ताक्षर से जाली चिट्ठी बना उर्दू स्कूल के प्रिंसिपल को आदेश दिए की पूर्व पार्षद की 4 बसों को स्कूल प्रांगण में खड़े करना दिया जाए, जब आप देश की तस्दीक की तब कहीं जाकर खुली पोल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
इंदौर:- के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने पूर्व पार्षद के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है | सेंट्रल कोतवाली पुलिस को उर्दू स्कूल के प्राचार्य ने शिकायत की कि पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी ने उन्हें सिटी बस ऑफिस से संबंधित एक आदेश दिया है जिसमें उर्दू स्कूल के अंदर मुन्ना अंसारी की बस पार्क की जा सकती है जब इस पूरे मामले की तस्दीक की गई तो मुन्ना अंसारी के द्वारा सिटी बस ऑफिस से संबंधित जो आदेश दिया गया था, वह पूरी तरीके से फर्जी था वहीं इस पूरे मामले को लेकर सिटी बस ऑफिस के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया तो उनका भी कहना था कि इस संबंध में किसी तरह का कोई आदेश नहीं निकाला गया इसके बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है ।