पिपलियापाला तालाब में डूबने वाला आदमी अपनी पत्नी से था प्रताड़ित, सुसाइड नोट में लिख कर गया, पुलिस ने किया मामला दर्ज
बाइट:- संतोष दूधी थाना प्रभारी
पिपलियापाला तालाब में डूब कर आत्महत्या करने के मामले में भंवरकुआं थाना पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतक की पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की । दरअसल भवर कुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपलियापाला तालाब पर एक व्यक्ति का शव मिला था । जिसकी पहचान राजू उर्फ राजकुमार परमार निवासी द्वारकापुरी के रूप में हुई थी । मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें मृतक द्वारा पत्नी के प्रताड़ित करने की बात लिखी थी । मामले में पुलिस ने परिजनों के भी बयान लिए थे । भवर कुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार मृतक की पत्नी अपने मायके चली गई थी वहां से किसी अन्य के साथ रहने लगी । लेकिन 6 माह बाद महिला वापस लोटी ओर राजकुमार पर साथ रहने का दबाव बनाते हुए, गलत केस में फसाने की धमकी दी । जिससे परेशान होकर राजकुमार ने तालाब में कूदकर जान दे दी । मामले में परिजनों के बयान भी लिए गए । जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की ।