इंदौर में खेला गया अब तक के सबसे बड़े संगठन आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ समापन, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे भी नज़र आए आज मैदान में, मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से आयोजित था टूर्नामेंट
मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ आयोजित स्वर्गीय अतुल पाठक स्मृति 8 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन आज इंदौर क्रिश्चन कॉलेज में शानदार मैच के साथ हुआ | पूर्व महापौर ,श्री कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व एम आई सी सदस्य श्री दीपक जैन, (टीनू) ,श्री जवाहर मंगवानी, ,श्री रामबाबू अग्रवाल, ,श्री डेविड सर, ( प्रिंसिपल इंदौर क्रिश्चन कॉलेज ) डॉ पंकज वीरमाल ( वरिष्ठ पत्रकार ) ,श्री रामबाबू अग्रवाल, ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभकामनाये दी,
संघटन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री समीर पाठक, राष्ट्रीय महासचिव ,श्री सौरभ दुबे, रास्ट्रीय अध्य्क्ष ( खेल एवं राजनीतिक समन्वय सिमिति ) ,श्री देवी सिंह, ,राष्ट्रीय अध्य्क्ष ( सांस्कृतिक समिति ) ,श्री सत्येन वर्मा, इंदौर जिला अध्यक्ष ( खेल समिति ) ,श्री दिलीप कुमार गुप्ता, ,श्री रोशन सोनकर, ,श्री सपन सोनकर, ,श्री महेश अग्रवाल, श्री सुनील गुप्ता, श्री विवेक जेठलिया, ने अतिथियों का स्वागत किया तो वहीं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष और भारती न्यूज़, हमारी ज़िन्दगी प्रिंट के एमडी ,डॉ सौरभ माथुर, ने भी विजयता टीम को शुभकानाएं दी । क्रिकेट का रोमांच आज फिर इंदौर क्रिश्चन कॉलेज मैदान पर देखने को मिला अतिथियों के दर्शकों ने भी आज क्रिकेट की अनिश्चिताओं को खुब आनंद उठाया IC3 टूर्नामेंट 2021 खालसा मैदान के उद्धघाटन मैचों के कारण PCC 11 के खिलाड़ी कुछ देर से पहुचे टॉस जीतकर अंगद 11 ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर 12 ओवर में 146 रन बनाए ओपनिंग बल्लेबाज नागेश ने 13 बॉल पर तीन छक्कों के साथ 26 रन बनाए,अंगद 11 की ओर से मैन ऑफ दी सीरीज रहे बाला ने 30 गेंदों पर 9 छक्कों व 3 चोको के साथ 6 विकेट पर 72 रन बनाए, पीसीसी 11 की शुरुवात शानदार रही रन तेजी से बन रहे थे, कप्तान संदीप पंवार, व अभिषेक ने दर्शनीय पारी खेली। लेकिन लगातार गिरते रहे। आखरी ओवर 7 रन की आवश्यकता ओर चौथी गेंद पर करन कैच दे बैठे और पीसीसी 11 छे रनों से मैच हार गई इस तरह अंगद 11 मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ स्वर्गीय ,श्री अतुल पाठक, टेनिस बॉल क्रिकेट की प्रथम विजेता बनी, अंगद 11 के कप्तान नागेश को 21000/- उपविजेता पीसीसी 11 के कप्तान संदीप पंवार को 11000, तृतीय स्थान पर रही इंदौर क्रिश्चन कॉलेज के कप्तान ,श्री सपन सोनकर, को 5100, मैन ऑफ दी सीरीज श्री बाला को 2100 के साथ ट्राफियां प्रदान की गई ।