क्राइम फ्री इंदौर के लिए पुलिस के आला अधिकारियों की बैठकें जारी, हर स्तर पर अपराध रोकने के लिए ढूंढे जा रहे नए फार्मूले
बाइट:- मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर
इंदौर:- शहर को क्राइम फ्री बनाने को लेकर इंदौर डीआईजी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत थाना स्तर पर अधिकारियों के बैठकों का दौर जारी है |
इंदौर डीआईजी के अनुसार संगठित अपराध व समस्त प्रकार के माफियाओं को निस्तेनाबूत करने का निर्देश मुख्यालय से मिला है जिसके आधार पर कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जा रही है ।
इंदौर डीआईजी द्वारा इंदौर शहर को क्राइम फ्री बनाने को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जिसके चलते यह जी द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं |
जिसके बाद से सभी थानों पर एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा बैठक की जा रही है ।
इंदौर डीआईजी के अनुसार संगठित अपराध पर विशेष रुप से लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही मुख्यालय से भी समस्त प्रकार के माफियाओं को नेस्तनाबूद करने का निर्देश मिला है जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं इसको लेकर अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करने को कहा गया है ।