CrimeMadhya Pradeshइंदौर
वाइन शॉप के बाहर खुलेआम चले चाकू, आपसी विवाद में बदमाशों ने कनाडिया बाईपास पर वाइन शॉप के सामने कर दिया जानलेवा हमला
बाइट:- अवध नारायण सिंह सेंगर घायल
कनाडिया बायपास स्थित एक वाइन शॉप पर आए बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया, घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है चाकूबाजी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई ।
घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले के कनाडिया बायपास स्थित वाइन शॉप के बाहर की है दरअसल अवध नारायण सिंह सेंगर अपने मित्र संदीप कल्याने से बात कर रहा था, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और विवाद करने लगे इस दौरान युवकों ने अवध नारायण पर चाकू से हमला कर दिया, घायल को उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, घायल के अनुसार संदीप कलयाने का उक्त युवकों का पुराना विवाद था जिसके कारण उन्होंने हमला किया ।
चाकूबाजी की घटना शराब दुकान के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर बदमाशो की गिरफ्तारी होगी ।