हजारों के ट्रांसफार्मर कट आउट एक पव्वा दारू के लिए चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार, खुद बिजली विभाग कर्मचारियों ने घेर के पकड़ा
बाईट- शंभू सिंह रघुवंशी ऐई, जीपीएस झोन पश्चिम विद्युत मंडल इंदौर
मध्य प्रदेश:- की आर्थिक राजधानी इंदौर में पश्चिम विद्युत कंपनी की चौराहों रोड पर लगे ट्रांसफार्मर से कटआउट निकाल कर उन्हें कौड़ियों के दाम पर बेचने वाले बदमाश को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घेराबंदी कर पकड़ पुलिस के सुपुर्द किया बदमाश आपने शौक के चलते बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से कटआउट चोरी कर बेच दिया करता था |
बता दे पश्चिम विद्युत कंपनी लगातार क्षेत्र में बिजली जाने के चलते काफी परेशान चल रही थी जब अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की तो चौराहों पर लगे बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से हमेशा कटआउट गायब मिलते थे, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कई टीम गठित कर ट्रांसफार्मर पर नजर बनाए रखें उसी दौरान सदर बाजार क्षेत्र की मेन रोड से ट्रांसफार्मर से कट आउट निकालता हुआ एक व्यक्ति को देखने के बाद अधिकारियों को सूचना दी गई अधिकारियों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक पकड़ सदर बाजार थाने पर पुलिस के सुपुर्द किया है |
पकड़ा युवक का नाम ,वीरेंद्र चौहान, सामने आया है वह गांधी नगर का रहने वाला है और मूल्य कहा बैरागढ़ के यहां पर बिजली का ही काम करता है और नशे का आदी है और इसी नशे की पूर्ति के लिए वह बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से कटआउट चोरी कर उन्हें कौड़ियों के दाम पर बेच दिया करता था फिलहाल पकड़ाए वीरेंद्र से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है ताकि उसके साथ शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके |