ब्राउन शुगर और स्मैक के नशे में एक दर्जन वारदात कर बैठे सात आरोपी, विजय नगर पुलिस ने आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास से किया गिरफ्तार
बाईटः- तहजीब काॅजी थाना प्रभारी
विजय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटसहित अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया |
पकड़ाए आरोपी नशा करने के वाहन चुराते थे, फिर उक्त वाहन से चोरी की वारदात को अंजामदेते थे पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल जब्त करने के साथ ही 12 चोरी के वाहन भी बरामद किए है ।
शहर में लूट की वारदातों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे, इसी कड़ी में विजय नगरथाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, आनंद मोहन माथुर सभागृह के पासस्थित गार्डन में कुछ बदमाश बैठे है सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर सात लोगों को पकड़ा । पूछताछ में सामने आया कि पकड़ाए आरोपियों ने पर्स और मोबाइल लूट की 1 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है । ब्राउन शुगर और स्मैक का नशा करने के लिए आरोपी पहले वाहन चुराते थे, फिर उक्त वाहन से वारदात करते थे, आरोपियों की निशानदेही पर 12 चोरी के वाहन सहित लूट का माल भी बरामद किया है, आरोपियों ने नशा उज्जैन से लाना बताएं वहीं कुछ लोगो के नाम भी बताए है, जिनकी भी तलाश की जा रही है |
विजय नगर थाना पुलिस पकड़ाए आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है ।