रतलाम से जावरा मंदसौर होती हुई भीलवाड़ा की एक और ट्रेन शुरू, मध्य प्रदेश और राजस्थान के करीब एक दर्जन स्टेशन जोड़ेगी यह रेल
संख्या 2021/02 दिनांक 16.02.2021
रतलाम भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू ) ट्रेन का शुभारंभ ( एक्सप्रेस ट्रेन )
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से भीलवाड़ा के मध्य गाड़ी संख्या 09345/09346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू ) का परिचालन 20 फरवरी, 2021 से अगले आदेश तक किया जाएगा ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम से भीलवाड़ा के मध्य गाड़ी संख्या 09345/09346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू ) का परिचालन 20 फरवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा गाड़ी संख्या 09345 रतलाम भीलवाड़ा स्पेशल एक्सप्रेस (डेमू ) 20 फरवरी से अगले आदेश तक तथा गाड़ी संख्या 09346 भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू ) 21 फरवरी से अगले आदेश तक पूरी तरह आरक्षित ट्रेन के रुप में चलेगी ।
गाड़ी संख्या 09345/09346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू ) ट्रेन की विस्तृत समय सारणी
गाड़ी संख्या 09345 रतलाम भीलवाड़ा स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू ) स्टेशन गाड़ी संख्या 09346 भीलवाड़ा रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ( डेमू )
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 18.30 रतलाम जं 09.40 —
18.44 18.45 नामली 08.46 08.47
18.55 18.56 बड़ायला चौरासी 08.35 08.36
19.06 19.08 जावरा 08.23 08.25
19.29 19.30 ढोढर 08.07 08.08
19.49 19.50 दलौदा 07.38 07.39
20.02 20.04 मंदसौर 07.16 07.18
20.21 20.22 पिपलिया 07.02 07.03
20.32 20.33 मल्हारगढ़ 06.52 06.53
20.45 20.46 हरकियाखाल 06.40 06.41
21.03 21.05 नीमच 06.23 06.25
21.18 21.19 बिसलवास कलां 06.12 06.13
21.29 21.30 जावद रोड 06.00 06.01
21.41 21.42 निम्बाहेड़ा 05.48 05.49
21.51 21.52 गंभीरी रोड 05.37 05.38
22.02 22.03 शंभूपुरा 05.26 05.27
22.40 22.55 चित्तौड़गढ़ 04.55 05.10
23.23 23.25 चंदेरिया 04.30 04.32
23.43 23.44 डेट 03.56 03.57
23.51 23.52 गंगरार 03.48 03.49
00.08 00.09 हमिरगढ़ 03.35 03.36
00.55 — भीलवाड़ा — 03.20