Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर में फिर आया लव जिहाद का मामला : हिंदू संगठन के लोगों ने मेघदूत गार्डन से अपना नाम राहुल बता शादी का झांसा दे नाबालिक लड़की का धर्म परिवर्तन करने पर दे रहा था ज़ोर
बाईट – तहजीब काजी , थाना प्रभारी , थाना विजय नगर, इन्दौर
बाईट – हिन्दू संगठन
विजयनगर:- थाना क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की के साथ धर्मविषेष के युवक को हिन्दू संगठन के लोगो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है ।
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।
मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन का है । यह से एक नाबालिक लड़की के साथ एक युवक को ही हिन्दू संगठन के लोगो ने पकड़ा है ।
पकड़ाया युवक राहुल बनकर लड़की को शादी के लिए धर्म परिवर्तन पर जोर दे रहा था, जब राहुल की पिटाई हुई तो उसने अपना नाम फरजान खान बताया जिसके बाद इसे पुलिस के हवाले किया गया ।
मामले में पुलिस आरोपी फरजान के खिलाफ लव जेहाद सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।