70 किलो एमडी ड्रग्स मामले का मास्टरमाइंड रईस उगल रहा कई राज, शहर के और भी कई लोगों के सामने आ सकते हैं नाम, लगातार हो रही आरोपी से पूछताछ
बाइट – मनीष कपूरिया , डीआईजी
इंदौर:- में 70 किलो एमडी ड्रग मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है वही पूरे मामले में अब तक क्राइम ब्रांच ने 26 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही देर रात एक और आरोपी को एमडी ड्रग्स मामले इन्दौर क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के दौरान पत्रकारिता की आड़ में एमडी ड्रग्स सप्लाय करने का काम आरोपी द्वारा किया गया था |
इंदौर पुलिस लगातार ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है गौरतलब है कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पूर्व में 70 करोड़ से अधिक की एमडीएमए ड्रग्स बरामद की थी, जिसमें तेलंगना व मध्यप्रदेश से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनकी रिमांड भी ली गई थी वही पूर्व में पकड़ाया आरोपी रईस ने पूछताछ के बाद शाहिद का नाम पुलिस को बताया था, वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने शाहिद को कोर्ट परिसर से कल शाम को हिरासत में ले लिया है जिसकी पुलिस एक महीने से तलाश कर रही थी वही ,डीआईजी मनीष कपूरिया, ने बताया कि पत्रकारिता की आड़ में पूर्व में पकड़ाया आरोपी रईस और शाहिद ने करीब एक किलो से ज्यादा एमडी ड्रग्स बेचने का काम किया था, फिलहाल पुलिस ने शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है कि आरोपीयो द्वारा किन किन लोगों को अब तक ड्रग्स सप्लाय की है |