इंदौर के सुपर कॉरिडोर में नाले के पास मिली कपड़े में लिपटी लाश, हत्या की आशंका में पुलिस ने दर्ज किया मामला
बाईट-अलोक सिंह जाँच अधिकारी थाना बाणगंगा
इंदौर:- के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित सुपर कॉरिडोर के समीप नाले में कपड़े में एक पुरुष की लाश मिलने की सुचना पुलिस को मिली थी, मौके पर पुलिस के अधिकारी और एफएसल की टीम के अधिकारी भी पहुंचे थे लाश कपड़े में लपटि होने से पुलिस को यह अंदेश लग रहा हे की हत्या कर लाश को यह कपड़े में लपेट के यहा फेका गया हो ताकि कोई देख ना ले वही पुलिस को भी गुमरहा की जा सके फिलाहल में मिली पुरुष की लाश की पहचान अब तक नहीं हो सकी हे वही पुलिस ने मोके से लाश को पोस्मॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेजा हे |
सुपर कॉरिडर के समीप भौरासला गांव के पास नाले में कपडे में लपटि हुई लाश को एक व्यक्ति ने देखा था जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई पुलिस और एफएसएल की टीम के अधिकारियो ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया लाश की पहचान सभी थानों में मिली पुरुष की लाश के फोटो को भेजा हे वही पुलिस के मुताबिक यह भी अंदाजा लगाया जा रहा हे की आरोपियों द्वारा पहले इसकी हत्या की गई हो उसके बाद लाश को यह सुनसान जगह होने के चलते यह फेका गया होगा वही मिली लाश के पास से पुलिस को कुछ मिला तो नहीं हे लेकिन गले में फंदा जैसा निशाना दिखा हे |