Madhya Pradeshइंदौर
नशा करने की लत ने बना दिया चोर, इंदौर की खजराना पुलिस ने सूने मकानों में ताला तोड़ चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए तो सामने आया नशे से बर्बाद हुए लड़कों की कहानी
बाईट दिनेश वर्मा थाना प्रभारी खजराना
इंदौर:- की खजराना पुलिस ने सुने घरो में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हे आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गए जेवरात पुलिस ने जब्त किये हे |
आरोपी बड़े ही शातिर पन से रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे फ़िलहाल में पुलिस सभी आरोपियों से अन्य चोरी की घटना के बारे में पूछताछ करने में जुटी हे |
नशा कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की सुचना मिलने के बाद पुलिस खजराना में चोरी करने वाले तीन युवको को पकड़ा हे, आरोपी मजदूरी करने का काम करते थे लेकिन जब मजदूरी का काम बंद हुआ तो चोरी करना शुरू कर दी चोरी कर चोरी के माल को बेचकर जो पैसा मिलता था उससे यह आरोपी नशा करते थे आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल जब्त हुआ हे सभी आरोपी खजराना निवासी हे |