विजय नगर पुलिस की चेकिंग में पकड़ी गाड़ी तो उसमें मिले 82 लाख रुपए, हवाला का पैसा होने की खबर से मचा हड़कंप
बाईट –आशुतोष बागरी , एसपी
इंदौर:- के विजय नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोका और जब उसकी चेकिंग की तो कार में से 8200000 रुपय पुलिस को मिले इसके बाद चेकिंग में तैनात अधिकारियों ने पूरे मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और वरिष्ठ अधिकार पूरे मामले में पकड़े गए दोनों ही आरोपी ,सुनील, और ,दीपक, से पूछताछ करने में जुट गए वहीं पकड़ा गया एक आरोपी बंगाली का रहने वाला है और दूसरा आरोपी लिंबोदी का रहने वाला है वही प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी हवाला का पैसा ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे, वही सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की वही पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है |
वहीं चेकिंग के दौरान जब पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोका और इतनी बड़ी तादाद में पैसे के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को रिश्वत देने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस कर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी और पूरे मामले का खुलासा हो गया ।